मैं दिल ही दिल नम रहा, शायद गुनाह हो गया


अब क्या कहू यार की ये क्या हो गया
क्या हुई वजह जो वो बेवफा हो गया

हज़ार ही बातें मेरी... नापसंद है उसे
जाने आज किस बात वो खफा हो गया

जुदा हैं वो अब... मगर ये भी करम रहा
खामोशी खामोशी ही मैं रुसवा हो गया

वो रोया तो अश्को को पलकों पर संभाला मैंने
मैं दिल ही दिल नम रहा, शायद गुनाह हो गया

अब कोई सूरत न रही कि मिल जाऊ उस से मैं
लगता हैं आज सच में मुझसे वो जुदा हो गया

उसने मुड़कर कब देखा.. जो कोई बचा रहता
फिर मिलने का हर अरमान अब फना हो गया


... आलोक मेहता...

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बात चुभती हो कोई... तो चलो बात करे...