कि होता हैं क्या इश्क.... इक नजर बता देना

Image courtesy : weheartit.com

मुझे में नहीं बाकी कोई
शायद तुझमे बचा हो
टटोल जरा गिरह अपनी
देख कही छुपा हो

पोशीदा कही गर हो
जरा मुझसे मिला देना
होता हैं क्या इश्क
इक नजर बता देना

अरसा बीता इक
वो पल अब तक न बीता
तू नहीं गया अब तक
हर लम्हा पड़ा फीका


गर कही मिल जाए तू
पहले सा, मुझे दिखा देना
कि होता हैं क्या इश्क
इक नजर बता देना


.. आलोक मेहता...

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बात चुभती हो कोई... तो चलो बात करे...