ख्वाहिशो के मुताबिक ऐ दिल अब हौसला करना

Image Courtesy : Google Images


औरो से नहीं खुद से ही आगे बढ़ना होगा
सफ़र ये मुकम्मल कर गुजरना होगा
हालात लाख दुश्वार रहे हैं माजी में माना
शिकस्त से नयी राह ले जीत को बढ़ना होगा

अपने ही दायरे से निकल उभरना होगा
बेइन्तहा भरोसा खुद पे करना होगा
हौसलों के मुताबिक तो ख्वाहिशे खूब
ही चुना की..
ख्वाहिशो के मुताबिक ऐ दिल अब हौसला करना
होगा

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बात चुभती हो कोई... तो चलो बात करे...