मुट्ठी भर रेत
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
एक ही चीज के कितने आयाम हो सकते हैं...
साहिबान, तजुर्बा एक, कई नाम हो सकते हैं...
अब मुट्ठी भर रेत को ही जैसे ले सकते हैं...
मायने इसके तेरे मेरे मुताबिक जुदा हो सकते हैं
गर शायर हूँ तो कहूँगा जिंदगी इस सी फिसल गयी
गर हु कुम्हार तो कहूँगा ये नित नए सांचे में ढल गयी
साहिल पे गर कोई बच्चा हूँ तो नए किले बनाऊंगा
कसरती पहलवान हूँ गर तो हाथो पे मल जाऊंगा
धोकेबाज जो रहा तो तेरी आँखों में झोंक दूंगा इसे
गर कारवा में शामिल रहा गुबार में रोक दूंगा इसे
शिल्पकार जो रहा तो दुरगा मूरत का हिस्सा होगी
किसान जो रहा मेरे फसलो के पीछे का किस्सा होगी
एक मुट्ठी भर रेत नजरिया जुदा रहा मतलब बदल गया
देख किस तरह पल में कहने सुनने का ढंग बदल गया
कोई बड़ी सीख नहीं एक छोटी सी बस बात हैं एक...
मुश्किलें परेशानी जिंदगी सबके हजारो मतलब निकलते हैं...
अपने मतलब का मतलब जो निकले उसके साथ हो लेती है ये
तो साहिबान याद रकियेगा इस मुट्ठी भर रेत को...
और इसके अनगिनत रूपों से बुनी भेंट को....
क्युकी हर एक सोचने का होता हैं अलग अंदाज...
की सौ मतलब निकलते हैं एक ही बात के....
... आलोक मेहता...
साहिबान, तजुर्बा एक, कई नाम हो सकते हैं...
अब मुट्ठी भर रेत को ही जैसे ले सकते हैं...
मायने इसके तेरे मेरे मुताबिक जुदा हो सकते हैं
गर शायर हूँ तो कहूँगा जिंदगी इस सी फिसल गयी
गर हु कुम्हार तो कहूँगा ये नित नए सांचे में ढल गयी
साहिल पे गर कोई बच्चा हूँ तो नए किले बनाऊंगा
कसरती पहलवान हूँ गर तो हाथो पे मल जाऊंगा
धोकेबाज जो रहा तो तेरी आँखों में झोंक दूंगा इसे
गर कारवा में शामिल रहा गुबार में रोक दूंगा इसे
शिल्पकार जो रहा तो दुरगा मूरत का हिस्सा होगी
किसान जो रहा मेरे फसलो के पीछे का किस्सा होगी
एक मुट्ठी भर रेत नजरिया जुदा रहा मतलब बदल गया
देख किस तरह पल में कहने सुनने का ढंग बदल गया
कोई बड़ी सीख नहीं एक छोटी सी बस बात हैं एक...
मुश्किलें परेशानी जिंदगी सबके हजारो मतलब निकलते हैं...
अपने मतलब का मतलब जो निकले उसके साथ हो लेती है ये
तो साहिबान याद रकियेगा इस मुट्ठी भर रेत को...
और इसके अनगिनत रूपों से बुनी भेंट को....
क्युकी हर एक सोचने का होता हैं अलग अंदाज...
की सौ मतलब निकलते हैं एक ही बात के....
... आलोक मेहता...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें