मेथी के बीज



चंद मेथी के बीज और वो नाजुक उँगलियाँ तेरी
क्या था मालुम, रिश्तों की जड़े यूँ गहरा जायेंगी
सुकून मिलता था जो अपने पल दो पल के साथ में
न था मालूम, यूँ उम्र भर का ये संग ठहरा जायेंगी


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हसीं अब हसीं.. और हसीं ..... लगता हैं....