परवाज उसे ही मिलती हैं जो कटी पतंग बदलता हैं

कुछ लोग जब मिलते हैं तो मौसम रंग बदलता हैं
सूरज पश्चिम से निकलता हैं अपने ढंग बदलता हैं

दिशाए बदल जाती हैं एक मोड़ से इन राहो की
सफ़र बदल जाता हैं जब राही "संग" बदलता हैं

भूख लाचारी के मुद्दे तज जब फिजूल बातें करते हैं
देश बदल जाते हैं जब हुक्मरान जंग बदलता हैं

सपनो के फुग्गे* फूटे जो ऐ दिल तू उनका मोह न कर
परवाज उसे ही मिलती हैं जो कटी पतंग बदलता हैं

सोने चांदी में न तोल बंदगी खुदा की "आलोक"
प्यार की निगाह एक पर, वो मलंग बदलता हैं

... आलोक मेहता..


*फुग्गे = गुब्बारे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

gham ka maara hu main... bhid se ghabraata hu...

मेथी के बीज